हाइब्रिड सरसों बीज BAYER 5222 की संपूर्ण जानकारी?
Top BAYER 5222 Sarso Seeds?
BAYER 5222 की पैदावार , फायदे , बुवाई?
BAYER 5222 सरसों की हाइब्रिड वैरायटी है । BAYER एक विश्वस्तरीय कृषि उत्पादन निर्माता कंपनी है। जो अपने आप में एक ब्रांड है ।बायर ने सरसों के अलावा और भी फसलों की काफी अच्छी उन्नतशील किस्मे विकसित की है ।सरसों की 5222 वैरायटी के अलावा वायर ने सरसों की और भी कई अच्छी अच्छी किस्में विकसित की है जिनमें से 5222 वैरायटी सबसे अच्छी और भरोसेमंद वैरायटी है।
BAYER 5222 की बुवाई
BAYER 5222सरसों की आप अगेती बुवाई भी कर सकते हो और इसकी पछेती बुवाई भी कर सकते हो। दोनों ही परिस्थितियों में यह अच्छा उत्पादन देने में सक्षम है। बीज दर 1 एकड़ में 1Kg( किलोग्राम )बीज की मात्रा डालनी चाहिए।
BAYER 5222 सरसों की पैदावार
BAYER 5222 मध्यम अवधी की किस्म है। यह 125 से 130 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
पौधे की ऊंचाई -160 से 180 cm होती है।
तेल की मात्रा – 41 – 42 %तक पाई जाती है ।
पैदावार या उत्पादन की बात करें तो 12 से 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से उत्पादन देने में सक्षम है।
BAYER 5222 कि विशेषताएं
1. BAYER 5222 के पौधे से शाखाएं अधिक मात्रा में निकलती हैं।इसकी फलियों की संख्या ज्यादा और दाने का आकार भी बड़ा होता है जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी होती है।
2. इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी काफी अच्छी है।
3. BAYER 5222 दो सिंचाइयों में पककर तैयार हो जाती है।
हाइब्रिड सरसों बीज BAYER 5222 कौन से क्षेत्र के उपयुक्त है?
BAYER 5222 राजस्थान , हरियाणा , पंजाब , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , गुजरात के लिए सरसों की यह वैरायटी काफी उपयुक्त है ।विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा उत्पादन देने के कारण बायर की 5222 वैरायटी सरसों की एक बेहतरीन किस्म है।