हाइब्रिड सरसों बीज PA 5210 की संपूर्ण जानकारी? (Top sarso seeds PA 5210 ) top mustard of seeds PA 5210.

BAYER 5210 की संपूर्ण जानकारी (Top mustard seeds)
PA 5210 की बुवाई , पकने का समय , तेल की मात्रा , उत्पादन?
बुवाई – 15 September से 15 November तक सही समय।
पकने की अवधि – 130 से 135 दिन में यह पककर तैयार हो जाती है।
तेल की मात्रा – 41 % से 42 % होती है।
पौधों की ऊंचाई- 6 से 7 फीट होती है। उत्पादन – 13 से 15 क्विंटल प्रति एकड़ होता है।
बीज दर – 1 किलोग्राम ( 1 एकड़ के लिए)।
भूमि – रेतीली ,दोमट एवं जल निकास वाली भूमि।
सिंचाई – यह दो सिंचाई में पककर तैयार हो जाती है।
- शाखाएं बनते समय (बुवाई के 30 दिन बाद)
- फलियां बनते समय (बुवाई के 60 से 65 दिन बाद)।
- खाद एवं उर्वरक कितनी मात्रा में डालें?
- यूरिया – 70 kg.
- D.A.P – 30 kg (S.S.P – 90 kg)
- M.O.P – (पोटाश) 20 kg.