NPK 19 19 19 का‌ प्रयोग कब और कैसे करें|NPK 19 19 के फायदे | Water Soluble Fertilizer NPK | NPK 19 19 19 Uses in Hindi

इस लेख में हम बात करेंगे की पानी में घुलनशील खाद NPK 19 19 19 ( water soluble fertilizer npk ) का स्प्रे हमें फसलों में कब, क्यों और कैसे करना चाहिए। NPK पौधों में क्या काम करती है।

npk-19-19-19
NPK 19 19 19 ( water soluble fertilizer fertilizer npk ) के बारे में पूरी जानकारी। 

 

NPK 19 19 19 के क्या फायदे होते हैं ( benefits of NPK ) और इसका स्प्रे करने के लिए सही मात्रा क्या है और हमें NPK के साथ प्रति एकड़ पानी की कितनी मात्रा लेनी चाहिए। स्प्रे करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

NPK क्या है ( What is NPK )

NPK एक प्रकार की पानी में घुलनशील खाद होती है जिसमें तीन प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं नाइट्रोजन ( N ), फास्फोरस ( P ), और पोटैशियम ( K )। NPK कई प्रकार की आती है जैसे – NPK 19 19 19, NPK 13 00 45, NPK 00 52 34, NPK 00 00 50, NPK 12 61 00. इस खाद का हम फसल पर स्प्रे करने के लिए प्रयोग करते हैं।

NPK 19 19 19 में क्या होता है

NPK 19 19 19 में नाइट्रोजन 19%, फास्फोरस 19% और पोटैशियम 19% होता है। ये तीनों पोषक तत्व किसी भी फसल के लिए सबसे जरूरी होते हैं। नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटाश को प्राथमिक पोषक तत्व कहा जाता है।

NPK 19 19 19 क्या काम करता है

NPK 19 19 19 पौधे को नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटाश उपलब्ध करवाता है। नाइट्रोजन से पौधे की वृद्धि होती है और फास्फोरस पौधे की जड़े और तना मजबूत करता है। पोटेशियम फल और फूल के विकास में मदद करता है।

इस प्रकार से यह पौधे के संपूर्ण विकास में अहम रोल अदा करता है। इसका प्रयोग आमतौर पर पौधों के वानस्पतिक विकास यानी कि शुरुआती अवस्था में ही स्प्रे के रूप में किया जाता है। इसका प्रयोग फसल की बढ़वार ( Plant Growth ) के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़े : NPK का प्रयोग कब, क्यों और कैसे करना चाहिए ? | NPK Fertilizer Uses | Water Soluble Fertilizer | What is NPK ? कम खर्च में ज्यादा पैदावार

NPK 19 19 19 का प्रयोग कैसे करें

NPK एक प्रकार की पानी में घुलनशील खाद ( water soluble fertilizer ) होती है इसलिए यह आसानी से पाने के साथ खुल जाती है और इसका प्रयोग स्प्रे के द्वारा किया जाता है। ड्रिप सिंचाई में भी एनपीके खाद दिया जा सकता है।

NPK 19 19 19 की सही डोज क्या होगी

NPK 19 19 19 की मात्रा यानी कि डोज ( NPK 19 19 19 Dosage ) की बात करें तो 100 लीटर पानी के साथ 1 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से स्प्रे करना चाहिए। यदि बड़ी फसल में 1.5 Kg की डोज डालनी हो तो 150 लीटर पानी की मात्रा लेनी चाहिए। फसल के हिसाब से इसकी डोज थोड़ी बहुत ऊपर नीचे भी हो सकती है।

NPK 19 19 19 के साथ और कौन-कौन सी खाद को मिला सकते हैं

NPK 19 19 19 के साथ चीलेटेड जिंक ( chelated zinc ) का ही स्प्रे कर सकते हैं इसके अलावा इसमें दूसरे पोषक तत्वों को नहीं मिला सकते क्योंकि इसमें फास्फोरस होता है।

NPK 19 19 19 का स्प्रे कौन-कौन सी फसल पर कर सकते हैं

NPK 19 19 19 का स्प्रे कपास, धान, गन्ना, मक्का, ग्वार, बाजरा, गेहूं, सोयाबीन, मूंगफली जैसी लगभग सभी प्रकार की फसलों पर कर सकते हैं। इसके अलावा सब्जियों पर भी हम इसका स्प्रे कर सकते हैं। फसल के हिसाब से इसकी डोज कम या ज्यादा हो सकती है।

NPK 19 19 19 का रेट क्या है

NPK 19 19 19 की कीमत लगभग ₹150 प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलती है। इसका रेट ( NPK 19 19 19 Price ) ब्रांड और लोकेशन के हिसाब से थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन इसकी लगभग कीमत यही रहती है।

NPK 19 19 19 को कीटनाशक ( Insecticide ) और फंगीसाइड ( Fungicide ) के साथ में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं या नहीं

NPK 19 19 19 को कीटनाशक ( insecticide ) और फंगीसाइड ( fungicide ) के साथ मिलाकर स्प्रे करने से बचना चाहिए क्योंकि खाद ( fertilizer ) और कीटनाशक मिलकर रिजल्ट को कम कर देते हैं। इसलिए इनको आपस में नहीं मिलाना चाहिए।

सभी NPK के बारे में जानें, यहाँ क्लिक करें – https://youtu.be/InWb7fTYk8Q

NPK 19 19 19 का स्प्रे फसल की प्रारंभिक अवस्था पर बढ़वार के लिए किया जाता है और इसके साथ में चीलेटेड जिंक को मिलाकर स्प्रे करने से फसल पर इसके चमत्कारिक परिणाम देखने को मिलते हैं। NPK 19 19 19 के द्वारा खड़ी फसल में पत्तियों के द्वारा पोषक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है।

1 thought on “NPK 19 19 19 का‌ प्रयोग कब और कैसे करें|NPK 19 19 के फायदे | Water Soluble Fertilizer NPK | NPK 19 19 19 Uses in Hindi”

Leave a Comment