सरसों में पहला पानी कब दें | पहले पानी के साथ कौन-कौन सी खाद डालें| sarso me pahla pani kab de 2024

सरसों में सिंचाई ( पानी ) का सही समय और खाद की सही मात्रा ?

फसल में सही समय पर सिंचाई करने से पौधे की जड़े, तना मजबूत होता है ज्यादा फुटाव, ज्यादा कल्ले, अधिक शाखाएं निकलती हैं।

छोटी अवस्था में सिंचाई करने पर फसल में पीलापन आ जाता है। ज्यादा समय बाद सिंचाई करने से फसल की बढ़वार ( Growth ) रुक जाती है और पौधे काले पड़ने शुरू हो जाते हैं । खेत में टाकरे ( खापरे ) पड़ने लग जाते हैं । खेत में कहीं-कहीं पर फसल कमजोर रह जाती है।

इसलिए सही समय पर फसल को पानी देना बेहद जरूरी है। सरसों में पानी ( Sarso Me Pahla Pani ) बिजाई के एक महीने बाद ही देना चाहिए । 30 दिन से 40 दिन तक फसल की अवस्था (condition) को देखकर सिंचाई करनी चाहिए ।

फसल अगर सही ग्रोथ पर है तो सिंचाई थोड़ी लेट कर सकते हैं । अगर पौधे ज्यादा मुरझा रहे हैं तो थोड़ी जल्दी सिंचाई करनी चाहिए। सरसों में सिंचाई करने का जो सही समय है वो 30 दिन का माना जाता है।

सिंचाई करने से पहले सरसों की निराई गुड़ाई जरूर करें ,यानी की फसल से खरपतवार निकाल कर ही फसल को खाद, पानी देना चाहिए। नहीं तो खरपतवार खाद को खींच लेते हैं जिससे पूरा खाद, पानी फसल को नहीं मिल पाता ।

सरसों में पानी के साथ कौन-कौन सी खाद कितनी मात्रा में देनी चाहिए ?

सबसे पहले ये देखना जरूरी है कि आपने सरसों की बिजाई के समय कौन -कौन सी खाद कितनी मात्रा में डाली थी। जैसे – DAP, SSP, Potash, Zinc, Sulphur, Urea.

क्या पहली सिंचाई के साथ DAP और Sulphur डाल सकते हैं ?

अगर आपने बिजाई के साथ DAP, Sulphur नहीं डाली थी तो पहले पानी के साथ डाल सकते हैं । मात्रा 30 kg यूरिया के साथ 20 kg DAP और 2 Kg Sulphur ( 80% wdg ) सल्फर तेल की मात्रा को बढ़ाती हैं, फसल को सर्दी से बचाती है। पीलापन दूर करती है ।

अगर बिजाई के समय sulphur डाल रखी है तो अब केवल यूरिया डाल सकते हैं ।

अगर फसल कमजोर है तो यूरिया के साथ माइकोराजा या सागरिका जैसी खाद जरूर डालें। ये खाद फसल को संपूर्ण पोषण देने का काम करती है क्योंकि इनमें पौधे के विकास के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व मौजूद रहते हैं।

माइकोराजा
सागरिका

इसके अलावा नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की पूर्ति के लिए NPK 19:19:19 या NPK 20:20:20 का स्प्रे करने से भी सरसों में जबरदस्त बढ़वार देखने को मिलती है।

Note:- NPK का स्प्रे पानी लगाने के बाद ही करना चाहिए । जिंक और सल्फर को भी स्प्रे के द्वारा सरसों में दिया जा सकता है।

दूसरे किसानों तक जानकारी को शेयर जरूर करें 🙏 🌾🧑🏻‍🌾

Topic Covered:

Sarso ki kheti

Sarso me pahla pani kab de

Sarso me konsa khad dale

Sarso me urea kab dalen

Sarso ka utpadan kaise badhaye

Your Querise :

  • sarso ki kheti
  • sarso ki kheti kaise kare
  • sarso ki kheti karne ka tarika
  • sarso ki bijai ka time
  • sarso ki bijai ka samay
  • sarso ki bijai kab kare
  • sarso ki top variety
  • sarso ki top variety 2023
  • sarso ki kheti kab kare
  • सरसों की बिजाई का सही समय
  • RH 725
  • RH 1424
  • RH 1706
  • pioneer 45 s 46
  • pioneer 45s46
  • pioneer 45s47
  • sarso ka bij
  • sarson ki kheti
  • advanta 414
  • crystal 5222
  • crystal 5210
  • bayer 5222
  • bayer 5210
  • hau mustard variety
  • rh 1424 sarso
  • rh 725 sarso

 

2 thoughts on “सरसों में पहला पानी कब दें | पहले पानी के साथ कौन-कौन सी खाद डालें| sarso me pahla pani kab de 2024”

  1. Sarson ki Pratham sinchai mein sulfur ya jink ki matra Prati Bigha Kitna kg Deni chahie uriya ke sath mein Humneसरसो की बुवाई के समय केवल dap khate दिया था sulfur coaching ki Matra Kitni dalen 80% sulfur pratibiga Kitna kg De hygiene Kitna kg De batane ka kasht Karen

    Reply

Leave a Comment