इस लेख में हम जानेंगे कि यूरिया गोल्ड खाद क्या है और पुरानी नीम लेपित यूरिया से अलग कैसे है। नीम लेपित यूरिया और सल्फर लेपित यूरिया ( Urea Gold ) में क्या अंतर है। यूरिया गोल्ड की कीमत क्या है। यूरिया गोल्ड का रिजल्ट कैसा है। क्या नई यूरिया आने के बाद पुरानी नीम लेपित यूरिया बंद हो जाएगी। यूरिया गोल्ड के बारे में सभी सवालों का जवाब इस लेख में दिया गया है ओमदत्त।
चलिए यूरिया गोल्ड के बारे में एक-एक करके सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हैं।
यूरिया गोल्ड क्या है ( Urea Gold Kya Hai / What is Urea Gold )
पहले सामान्य यूरिया आती थी उसके बाद नीम लेपित यूरिया लांच हुई। अब फिलहाल जो यूरिया आती है वह नीम से लेपित यूरिया होती है। अब नीम लेपित यूरिया के बाद सल्फर लेपित यूरिया ( Urea Gold ) लॉन्च हुई है। सल्फर लेपित यूरिया ही यूरिया गोल्ड है। इसमें नाइट्रोजन और सल्फर के साथ ह्यूमिक एसिड भी आता है।
यूरिया गोल्ड में क्या है ( Urea Gold me Kya hai )
उड़िया गोल्ड एक प्रकार की नाइट्रोजन युक्त खाद है और इसमें 37% नाइट्रोजन के साथ 17% सल्फर भी मिलाई गई है। इसमें नाइट्रोजन और सल्फर के अलावा ह्यूमिक एसिड भी मिलाया गया है।
इसमें मौजूद सल्फर पौधों को ज्यादा मात्रा में नाइट्रोजन उपलब्ध करवाएगी क्योंकि सल्फर से लेपित ( sulphur coated urea ) होने के कारण यूरिया धीरे-धीरे पिघलेगी। ह्यूमिक एसिड ( humic acide ) मिट्टी की सेहत सुधारने का काम करेगा और यह है यूरिया के रिजल्ट को भी लंबा करेगा यानी कि यूरिया ज्यादा दिनों तक काम करेगी
नीम लेपित यूरिया और यूरिया गोल्ड में क्या अंतर है ( Neem Coated Urea Vs Sulphur Coated Urea Gold )
पुरानी नीम लेपित यूरिया में केवल 46% नाइट्रोजन होती है लेकिन यूरिया गोल्ड में 37% नाइट्रोजन ( nitrogen ) के साथ 17% सल्फर ( Sulphur ) और ह्यूमिक एसिड ( humic acide ) भी मिलाया गया है। पुरानी यूरिया नीम से लेपित होती है और नई यूरिया गोल्ड सल्फर से लेपित होकर आएगी। सल्फर से लेपित होने की वजह से यूरिया धीरे-धीरे रिलीज होगी जिससे यह पौधे को 80% तक नाइट्रोजन उपलब्ध करवाएगी और इससे नाइट्रोजन की बर्बादी भी रुकेगी। ह्यूमिक एसिड की वजह से यह लंबे समय तक रिजल्ट देगी।
यूरिया गोल्ड की कीमत क्या होगी ( Urea Gold Price )
लेपित यूरिया का 45 किलोग्राम वाला एक बैग ₹266 में मिलता है ( urea fertilizer price ) लेकिन नई यूरिया गोल्ड का क्या रेट होगा ( urea gold price ) इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल सूचना नहीं मिली है। इसलिए इसकी कीमतों के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। जब यूरिया मार्केट में आएगी तब इसकी कीमतों का पता चलेगा।
यूरिया गोल्ड का रिजल्ट कैसा होगा ( Urea Gold Fertilizer Result )
यूरिया गोल्ड में नाइट्रोजन के साथ-साथ सल्फर और ह्यूमिक एसिड भी दिया गया है इसलिए इसका रिजल्ट ( urea gold result ) पुरानी नीम लेपित यूरिया से ज्यादा अच्छा होगा। हमारे देश की 42% जमीनों में सल्फर की कमी पाई गई है इसलिए इसमें सल्फर को मिलाया गया है जो कि मिट्टी की सेहत को सुधारेगी और पौधों को ज्यादा मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाएगी। बाकी इसका रिजल्ट कैसा होगा यह तो खेत में प्रयोग करने के बाद ही पता चलेगा।
यूरिया गोल्ड कब तक मार्केट में आ जाएगी ( Urea Gold Available kab hogi )
यूरिया गोल्ड मार्केट में कब तक आएगी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन अगले 2 महीनों के आस-पास आपको मार्केट में मिल सकती हैं।
क्या पुरानी नीम लेपित यूरिया अब बंद हो जाएगी ( Neem Coated Urea Milegi ya Nahi )
यूरिया गोल्ड आने के बाद पुरानी नीम लेपित यूरिया बंद नहीं होगी। लेकिन भविष्य में नीम लेपित यूरिया बंद होगी या फिर मिलती रहेगी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता यह बात पूरी तरह से सरकार के ऊपर निर्भर करती है कि वह पुरानी यूरिया को बंद करेगी या फिर नहीं।
यूरिया गोल्ड पर सब्सिडी मिलेगी या नहीं ( subsidy on urea gold fertilizer )
पुरानी नीम लेपित यूरिया पर सरकार भारी सब्सिडी ( urea subsidy ) दे रही है। नई यूरिया गोल्ड पर भी सरकार सब्सिड देगी ऐसी पूरी उम्मीद है। बगैर सब्सिडी के इसकी कीमतें किसान की पहुंच से बाहर चली जाएंगी।
ये भी जानें : दलाल घोल कैसे तैयार करें | Dalal Ghol Kaise Tyar Kare
इस प्रकार से यूरिया गोल्ड खाद सल्फर लेपित और ह्यूमिक एसिड से बनी होगी जो मिट्टी की सेहत को सुधार कर फसलों में अच्छे परिणाम देगी।
3 thoughts on “यूरिया गोल्ड क्या है | Urea Gold Fertilizer Kya Hai | Urea Gold Price”