सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन शुरू, Solar Tubewell Connection in Haryana, Solar Pump Yojana 2023

Solar-Tubewell-Connection-in-Haryana-2023
Solar Tubewell Connection in Haryana 2023

हरियाणा के किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें सरकार द्वारा जल्द ही अनुदान पर सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन ( solar tubewell connection in haryana ) दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) के तहत किसानों को 75% अनुदान पर सोलर पंप दिया जाता है। 2023-24 के दौरान 70 हजार किसानों को अनुदान पर सोलर पंप दिया जाएगा।

कब और कैसे मिलेगा सोलर पंप योजना पर अनुदान? ( Solar Pump Yojana par subsidy kab or kaise milta hai? )

Solar-Pump-Yojana-2023
Solar Pump Yojana 2023

जिन किसान भाइयों ने कृषि बिजली कनेक्शन के लिए 2019 से 2021 के बीच आवेदन किया था उन किसानों को अब सोलर पंप कनेक्शन ( Solar Pump Connection ) 75% अनुदान पर दिया जाएगा। इस दौरान आवेदन करने वाले किसानों को अब 26 अप्रैल से लेकर 15 मई तक मोटर और मोटर पावर ( HP ) का चुनाव करना होगा इसके साथ ही किसान को सरकार द्वारा अधिकृत कंपनी का भी चुनाव करना होगा।

सोलर पंप योजना के लिए आवेदन कहां करें? ( Solar Pump Yojana ke liye online apply kaise karen? )

सोलर पंप योजना के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.hareda.gov.in/HR/landing.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पहले कितने रुपए भरने होंगे?

Solar-Pump-Yojana-Motor-capacity-or-amount
Solar Pump Yojana Motor capacity or amount

मोटर और कंपनी का चुनाव करने के बाद में किसान को अपने हिस्से की 25% राशि पोर्टल पर जमा करवानी होगी। यह राशि आपके कनेक्शन की क्षमता पर निर्भर करेगी। कम और ज्यादा पावर क्षमता के हिसाब से रस्सी भी कम या ज्यादा हो जाएगी।

सोलर पंप योजना के लिए आवेदन करते समय कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए? ( Solar Pump Yojana documents )

Solar-Pump-Yojana-ke-liye-documents
Solar Pump Yojana ke liye documents

सोलर पंप योजना के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, हरियाणा में परिवार पहचान पत्र, जमीन की जमाबंदी / फर्द, सूक्ष्म सिंचाई का प्रमाण पत्र देना होता है।

सोलर पंप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है? ( Solar Pump Yojana 2023 Last Date? )

जिन किसानों ने पहले कृषि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ है केवल वही किसान 26 अप्रैल से लेकर 15 मई तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। नए आवेदन बाद में मांगे जाएंगे।

सोलर पंप योजना के लिए नए आवेदन कब होंगे? ( Solar Pump Yojana online apply )

2023, 24 के दौरान सरकार लगभग 70 हजार किसानों को कुसुम योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध करवाएगी इसके लिए नए आवेदन जल्द ही किसानों से मांगे जाएंगे। लेकिन इसके लिए अभी कोई डेट निकल कर नहीं आई है। जब भी इसके लिए आवेदन शुरू होंगे हम आपको इसकी सूचना जरूर देंगे।

FAQ –

प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है ? ( PM Kusum Yojana kya hai? )
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को 75% अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध करवाए जाते हैं। यह योजना केवल किसानों के लिए ही है।

सोलर पंप के लिए अप्लाई कब करें? ( Solar Pump ke liye apply kab kare? )
सोलर पंप के लिए समय-समय पर सरकार के द्वारा आवेदन मांगे जाते हैं इसके लिए कोई निर्धारित समय नहीं है।

सोलर पंप योजना के लिए आवेदन करते समय कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए? ( Solar Pump Yojana documents )आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, हरियाणा में परिवार पहचान पत्र, जमीन की जमाबंदी / फर्द, सूक्ष्म सिंचाई का प्रमाण पत्र

सोलर पंप योजना के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है? ( Solar Pump Yojana ke liye kon kon apply kar sakta hai )
इस योजना के लिए वह कोई भी किसान आवेदन भर सकता है जिसके पास कृषि योग्य भूमि है।

यह भी पढ़ें :-सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन 2023 की लिस्ट जारी |PDF में अपना नाम देख लो

Video :-

3 thoughts on “सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन शुरू, Solar Tubewell Connection in Haryana, Solar Pump Yojana 2023”

Leave a Comment