सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन 2023 की लिस्ट जारी |PDF में अपना नाम देख लो | solar tubewell list

Solar tubewell connection in haryana list

हजारों किसानों के लिए खुशखबरी | सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए 7000 से ज्यादा किसानों की लिस्ट जारी हो चुकी है । आप लिस्ट में अपना नाम यहां पर देख सकते हैं ।

सोलर पंप के लिए 20 दिसंबर को हरेडा का पोर्टल खोला गया था। इस पर 10 एचपी, 7.5 एचपी और 3 एचपी क्षमता के सोलर पंप के लिए आवेदन मांगे गए। आवेदन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लिए गए।

अब इन पंप के लिए टेंडर जारी किया गया है। सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए 7000 से ज्यादा किसानों के नाम की लिस्ट जारी हो चुकी है । नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं ।

20 हजार सोलर पंपों के सैटअप का काम लेने वाली 6 फर्म टेंडर सरेंडर कर चुकी हैं। इसका कारण सोलर उपकरणों के रेट रिवाइज होना बताया जा रहा है। टाटा पावर सोलर, शक्ति पंप लिमिटेड व हिमालयन सोलर जैसी बड़ी फर्मे भी पंप लगाने से पीछे हट रही हैं। जिन छह फर्मों ने सरेंडर किया के पास 12 हजार 683 पंपो का टेंडर था । इसके लिए 23 अगस्त 21 को आवेदन मांगे गए थे।

• solar tubewell connection subsidy yojana

• Solar tubewell connection in haryana list

• solar tubewell connection yojana list

• solar tubewell connection in haryana 2022

• solar tubewell connection in haryana 2023

समय-समय पर खेती बाड़ी की ताजा जानकारी के लिए Dear Kisan के साथ जुड़े रहें ।

Leave a Comment