नरमा / कपास की टॉप 3 वैरायटियां | सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली किस्में | Kapas ki Top 3 Variety | Kapas ki Kheti

कपास की अच्छी पैदावार के लिए अच्छी वैरायटी का चुनाव करना सबसे जरूरी होता है। इस लेख में हम नरमा / कपास की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली 3 वैरायटियों ( Kapas ki Top 3 Variety ) के बारे में बात करेंगे।

Kapas ki Top 3 Variety
कपास की सबसे अच्छी 3 वैरायटी के बारे में जाने

 

वैरायटी का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए जैसे कि –

  • मिट्टी पानी और अपने क्षेत्र के हिसाब से वैरायटी का चुनाव करें। उसी वैरायटी का चुनाव करें जो आपके क्षेत्र में सबसे ज्यादा पैदावार दे रही है।kkap
  • वैरायटी का चुनाव करते समय उसकी बिजाई का समय जरूर ध्यान में रखें। कुछ वैरायटियां अगेती बिजाई के लिए होती हैं और कुछ वैरायटियां पछेती बिजाई के लिए ज्यादा कामयाब होती हैं।
  • अगर आपके क्षेत्र में नरमा कपास की फसल में बीमारियों का प्रकोप ज्यादा होता है तो कम अवधि वाली किस्मों ( kapas variety ) को प्राथमिकता देनी चाहिए।

नरमा / कपास की टॉप 3 वैरायटी ( kapas ki top 3 variety )

नरमा कपास की सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली और सबसे अच्छी 3 वैरायटी ( kapas ki top 3 variety ) नीचे दी गई हैं –

Rasi 923

नरमा, कपास की वैरायटी भारी और मध्यम प्रकार की मिट्टी में कामयाब है

इसकी बिजाई अगेती भी कर सकते हैं और समय पर बिजाई के लिए भी यह वैरायटी अच्छी वैरायटी है।

इसके ऊपर शुरुआती अवस्था से ही फल और फूल बनाना शुरू हो जाता है।

TATA Diggaz

यह वैरायटी मध्यम और हल्की जमीन में बेहद कामयाब रहती है।

इसकी बिजाई भी अगेती और समय पर की जा सकती हैं।

इसके ऊपर भी शुरुआती अवस्था से ही फल और फूल बनाने शुरू हो जाते हैं।

NPK का प्रयोग कब, क्यों और कैसे करना चाहिए ? | NPK Fertilizer Uses | Water Soluble Fertilizer | What is NPK ? कम खर्च में ज्यादा पैदावार

Ajit 177

नरमा कपास की यह वैरायटी भी भारी और मध्यम प्रकार की मिट्टी में कामयाब है हल्की मिट्टी में भी इसकी बिजाई की जा सकती है।

इसकी बिजाई अगेती और समय पर भी कर सकते हैं।

इस वैरायटी पर कुछ समय बाद फूल आने शुरू होते हैं। इस वैरायटी में पहले पौधे का विकास होता है उसके बाद में पौधे पर फूल और फल बनने लगते हैं।

इस प्रकार से नरमा कपास की इन वैरायटियों ( kapas ki top variety ) को लगाकर आप अच्छी पैदावार ले सकते हैं। ‌किसी भी फसल की वैरायटी का चुनाव करने से पहले अपने खेत की मिट्टी और मौसम को जरूर ध्यान में रखें सबसे पहले उस वैरायटी को प्राथमिकता दें जो वैरायटी पिछले कुछ समय से आपके क्षेत्र में अच्छी पैदावार दे रही हो।

Leave a Comment