लेट बिजाई के लिए गेहूं की चार अच्छी वैरायटियों के बारे में पूरी जानकारी | Gehu ki Late Variety

  1. HD 2851 ( ये वैरायटी IARI – Delhi की ओर से जारी की गई है ।
HD 2851
  • भारी और मीडियम जमीन के लिए बेस्ट वैरायटी है।
  • बलुई मिट्टी में ज्यादा कामयाब नहीं है लेकिन नहरी पानी वाली जमीनों में बहुत अच्छा उत्पादन देती है।
  • बिजाई का समय : 15 नवंबर से 15,20 दिसंबर ( पछेती बिजाई के लिए कामयाब वैरायटी है )
  • पकने में समय : 125 से 135 दिन ( कम समय में तैयार )
  • पौधे की ऊंचाई : 86 सेंटीमीटर ( कम हाइट और मजबूत तना होने की वजह से खराब मौसम में नीचे नहीं गिरती )
  • उत्पादन : लगभग 25 से 27 क्विंटल प्रति एकड़।
  • बीज की मात्रा : 60 से 70 किलोग्राम प्रति एकड़ ( पौधे का फैलाव कम है इसलिए बीज की मात्रा ज्यादा रखें )।
  • इसमें पीला, भुरा रतुआ और फंगस की समस्या देखने को मिलती है इसलिए इसकी रोकथाम के लिए किसी अच्छे फंगीसाइड से बीज को उपचारित करके बिजाई करें । इसके बाद में भी ऐसी समस्या आए तो फंगीसाइड का स्प्रे करके भी इसको कंट्रोल कर सकते हैं ।
  • इसकी बालियों का साइज छोटा है लेकिन उत्पादन अच्छा बैठता है।
  • 2. DBW – 173 यह वैरायटी ( ICAR – IIWBR ) गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल के द्वारा जारी की गई है।
DBW 173

Note :- यह वैरायटी पछेती ( late ) बिजाई को ध्यान में रखकर तैयार की हुई है।

  • ये वैरायटी हल्की, भारी, मीडियम लगभग सभी प्रकार की मिट्टी में कामयाब है।
  • बिजाई का समय : 15 नवंबर से 15,20 दिसंबर ( दिसंबर लास्ट तक भी इसकी बिजाई कर सकते हैं )
  • पकने का समय : 140 से 150 दिन।
  • पौधे की ऊंचाई : 90 से 100 सेंटीमीटर ( तना मजबूत होने की वजह से नीचे गिरने की समस्या इसमें कम आती है )
  • उत्पादन : लगभग 25 क्विंटल प्रति एकड़।
  • इसकी बालियों और दाने का साइज बड़ा होता है।
  • बीज की मात्रा : 50 से 55 किलोग्राम प्रति एकड़
  • ये पीला भूरा रतुआ रोग के प्रति सहनशील है।
  • 3. Shri Ram – Super 303 ( ( ये DBW 303 से अलग वैरायटी है )
Shri Ram 303
  • बिजाई का समय : 5 नवंबर से 5 दिसंबर ( नवंबर में इसकी समय पर बिजाई कर सकते हैं और 5 दिसंबर तक लेट बिजाई भी आप कर सकते हैं )
  • Note : चाहे कोई भी वैरायटी हो सही समय पर बिजाई करने पर ही अपना मैक्सिमम उत्पादन निकाल सकती है, जैसे-जैसे लेट होती जाएगी उत्पादन उसी हिसाब से कम होता जाएगा, ये बात ध्यान जरूर रखें )
  • पकने का समय : 125 से 130 दिन ( कम अवधि )
  • पौधे की ऊंचाई : 80 से 90 सेंटीमीटर ( कम हाइट की वजह से नीचे गिरने की समस्या भी इसमें कम आती है )
  • उत्पादन : लगभग 25 से 27 क्विंटल प्रति एकड़
  • इसमें भी पौधे का फुटाव अच्छा रहता है यानी कि कल्लों की संख्या ज्यादा रहती है ।
  • बीज की मात्रा : 50 से 55 किलोग्राम प्रति एकड़

:::: इस प्रकार से समय के हिसाब से वैरायटी का चुनाव करके फसल की अच्छी पैदावार ली जा सकती है । ::::

https://youtu.be/Z7YVSBzFGXk
Detailed Video

Your Querise :
gehu ki kheti
gehu ki kheti kaise kare
gehu ki variety
gehu ki top variety
gehu ki best variety
farming
agriculture
gehu ki top variety 2023
gehu ki top 3 variety
gehu ki top 5 variety
gehu ki top 5 variety 2023
gehu ki top variety ki jankari
krishi mela
krishi mela 2023
krishi mela HAU hisar
HAU hisar
HD 3086
HD 2967
WH 1270
new variety
WH 1105
dbw 303
dbw 222
dbw 221
dbw 197
top variety of wheat in 2023

Leave a Comment