NPK का प्रयोग कब, क्यों और कैसे करना चाहिए ? | NPK Fertilizer Uses In Hindi | Water Soluble Fertilizer | What is NPK 2024

NPK का प्रयोग कब, क्यों और कैसे करना चाहिए ? | NPK Fertilizer Uses | Water Soluble Fertilizer | What is NPK ? कम खर्च में ज्यादा पैदावार
NPK का प्रयोग कब, क्यों और कैसे करना चाहिए ? | NPK Fertilizer Uses | Water Soluble Fertilizer | What is NPK ?
NPK Fertilizer Uses | Water Soluble Fertilizer | What is NPK ?

NPK का प्रयोग कब, क्यों और कैसे करना चाहिए ? What is NPK Fertilizer ?

NPK एक प्रकार की पानी में घुलनशील खाद होती है जिसका उपयोग हम किसी भी फसल पर स्प्रे के रूप में करते हैं । इसमें तीन मुख्य पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश होते हैं ।

आज हम बात करेंगे पानी में घुलनशील खाद ( NPK Fertilizer ) NPK 19:19:19, NPK 00:52:34, NPK 00:00:50 के बारे में । कि कौन सी NPK खाद फसल की किस अवस्था में प्रयोग की जाती है ?

बहुत से किसान भाइयों को यह कन्फ्यूजन रहता है कि छोटी फसल में कौन सा NPK डालें, फूल आने पर कौन सा डालें और फल आने पर कौन सा NPK डालें ?

इसमें आगे हम यही बात करेंगे की फसल की कौन सी अवस्था में कौन सा NPK डालना है और कौन सा नहीं डालना है !

पानी में घुलनशील NPK के फायदे, कार्यप्रणाली के साथ-साथ उपयोग की मात्रा की भी बात करेंगे ।

NPK खाद क्यों डालनी चाहिए इसके फायदे क्या है ?

NPK खाद क्यों डालनी चाहिए इसके फायदे क्या है ?

NPK फसल में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की कमी को पूरा करती है । फसल का वानस्पतिक विकास तेजी से होता है । फूलों की संख्या में वृद्धि होती है और फलों का आकार भी बढ़ता है । कुल मिलाकर NPK फसल की ओवरऑल ग्रोथ को बढ़ाता है और अन्य टॉनिक की तुलना में इसका खर्च भी कम होता है । इसके परिणाम अच्छे और जल्दी मिलते हैं ।

NPK का प्रयोग कब, क्यों और कैसे करना चाहिए ? What is NPK Fertilizer ?

कौन से NPK का प्रयोग कब करें ?

NPK 19:19:19 :-

इसका प्रयोग फसल बुवाई के 15 से 35 दिनों के अंदर करना चाहिए क्योंकि इस समय पौधे की प्राथमिक अवस्था होती है जिसमें पौधे का वानस्पतिक विकास होता है जड़ों का विकास होता है और पौधा बड़ा होने लगता है । NPK 19 19 19 में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की मात्रा समान ( बराबर ) होती है जो कि पौधे की प्राथमिक अवस्था में आवश्यक और उपयोगी होती है ।

उपयोग की मात्रा :- उपयोग की मात्रा की बात करें तो 500 ग्राम से 1 किलोग्राम तक NPK 19 19 19 को, 100 लीटर पानी में प्रति एकड़ की दर से स्प्रे करना चाहिए । ( मात्रा फसल और अवस्था के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है )

NPK 00:52:34 :-

इसका उपयोग 40 से 65 दिन की फसल में करना सही रहता है । जब फसल फूल की अवस्था में चल रही हो । NPK 00 52 34 में नाइट्रोजन की मात्रा 0% होती है यानी कि इसमें नाइट्रोजन बिल्कुल भी नहीं होती । क्योंकि फूल की अवस्था में पौधे को नाइट्रोजन की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है । जितनी आवश्यकता पौधे को नाइट्रोजन की होती है उतनी वह अपने आप वातावरण से ले लेता है । फसल जब फूल की अवस्था में होती है तो उसे फास्फोरस की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि फास्फोरस से पौधे की जड़ों का विकास होता है और NPK 00 52 34 में फास्फोरस की मात्रा 52% होती है । इसके उपयोग से जड़े लंबी और गहराई तक जाती हैं जिससे मिट्टी में मौजूद उर्वरक तत्वों को पौधा ग्रहण कर लेता है जिससे फूल की संख्या में वृद्धि होती है तना और टहनियां भी मजबूत होते हैं । इसलिए NPK 00 52 34 का प्रयोग फूल की अवस्था में 1 किलोग्राम प्रति एकड़, 100 लीटर पानी की मात्रा के साथ स्प्रे करना चाहिए ।

यह भी पढ़े : NPK 19 19 19 का‌ प्रयोग कब करना चाहिए|NPK 19 19 के फायदे | Water Soluble Fertilizer NPK

NPK 00 00 50 :-

इसका उपयोग 60,70,80 दिन की फसल में करना चाहिए क्योंकि इस समय फल के विकास के लिए पोटाश की आवश्यकता होती है जो कि उसे NPK 00 00 50 के माध्यम से दिया जा सकता है इसमें पोटाश की मात्रा 50% होती है जो कि पौधे में फल के विकास में अहम भूमिका निभाती है । इस के छिड़काव से फल का आकार बड़ा होता है और उसकी गुणवत्ता बढ़ने के साथ ही वजन में भी बढ़ोतरी होती है जिससे उत्पादन ज्यादा बैठता है । इसके उपयोग की मात्रा की बात करें तो 1 किलोग्राम 00 00 50 को 1 एकड़ में 100 लीटर पानी की मात्रा के साथ स्प्रे करना चाहिए ।

यह भी पढ़े :सरसों की फसल में उर्वरक कब और कितने डालें? | Best fertilizer for Mustard crop

कुछ महत्वपूर्ण बातें –

अच्छे परिणाम के लिए खाद को पानी में घोलने के बाद तुरंत ही स्प्रे कर दें ज्यादा देर तक घोलकर ना रखें ।

इसे किसी भी कीटनाशक के साथ मिलाकर स्प्रे ना करें ।

दोस्तों NPK फर्टिलाइजर का उपयोग बताए गए समय अनुसार, क्रम में करना है जिससे आपको बेहतरीनपरिणाम देखने को मिलेंगे।

इसका स्प्रे लगभग सभी प्रकार की फसलों पर किया जा सकता है फिर भी कुछ नाजुक फसलों पर इसकी मात्रा कम ही रखें

4 thoughts on “NPK का प्रयोग कब, क्यों और कैसे करना चाहिए ? | NPK Fertilizer Uses In Hindi | Water Soluble Fertilizer | What is NPK 2024”

  1. Maine apne amrudh ke peddo main jyada npk dal Diya jiski vagh se mere pedo ki patti par lal chitti kinari suk rahi hai aur patte gir rahe hai aap mujhe batai ki main ab kya karu

    Reply

Leave a Comment