खराब मौसम से सरसों की फसल प्रभावित | देखिए पूरी रिपोर्ट | sarso or mausama

Sarso ki kheti
सरसों की फसल पर मौसम की मार

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

उतर से लेकर मध्य भारत तक पिछले कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन है तथा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली के बड़े हिस्से में बरसात हो रही है। कहीं बूंदाबांदी है तो कहीं अच्छी बरसातहो रही है। राजस्थान के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की खबर है । विशेष रूप से सरसों, चना में बर्फबारी से ज्यादा नुकसान हुआ है । राजस्थान के उदयपुर में कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि होने की जानकारी मिली है।

बरसात से फसल कटने में देरी

मौसम के इस व्यवहार से फसलों में नुकसान बढ़ सकता है। हालांकि जहां मावठ ( बारिश ) हो रही है, वहां फसलों को इससे फायदा हो सकता है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि जहां अगेती सरसों है और फसल कटने के लिए तैयार है, वहां होने वाली बरसात से फसल कटने में देरी होगी और यदि ओलावृष्टि होती है तो उत्पादन में गिरावट आएगी।

मंडियों में सरसों की आवक घटेगी

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बूंदाबांदी या ओलावृष्टि का दौर सोमवार तक चल सकता है। तब तक प्रभावित इलाकों में जहां फसल कटाई में देरी होगी, वहीं मंडियों में आवक भी घटेगी ।

खराब मौसम से सरसों की फसल प्रभावित | sarso or mausama

https://youtu.be/1Orp4CEirRM
गेहूं के भाव पर बड़ी घोषणा 🌾

Leave a Comment