सरसों की टॉप वैरायटियां, सर्वाधिक पैदावार देने वाली किस्में । Sarso Ki Top Variety 2023

सरसों की टॉप वैरायटियां, सर्वाधिक पैदावार देने वाली किस्में । Sarso Ki Top Variety 2023

बिजाई का समय?

मिट्टी पानी कैसा?

पैदावार?

पकने में कितना समय ?

ऊंचाई कितनी ?

तेल की मात्रा ?

Note – सभी वैरायटियां सफेद रतुआ (white Rust) सफेद फफूंदी (Downy Mildew) के प्रति सहनशील है।

सरसों की टॉप वैरायटियां, सर्वाधिक पैदावार देने वाली किस्में । Sarso Ki Top Variety 2023

Pioneer 45s46 

Mustard Top variety Pioneer 45s46

जमीन- भारी , काली मिट्टी , अच्छा पानी।

समय ( time) -125-130

बिजाई – अगेती बिजाई के लिए सबसे Best variety (late बिजाई ना करें)

ऊंचाई (Height) -160-180 cm

उत्पादन (Production) -12 – 15 क्विंटल प्रति एकड़।

तेल की मात्रा (Oil) – 42 %

Note- पकने के बाद कटाई जल्दी नहीं करी तो ज्यादा सूखने पर इसमें दाने झड़ने की समस्या आ जाती है।

BAYER 5222 

BAYER 5222

जमीन- भारी, काली मिट्टी ,अच्छा पानी

बिजाई – अगेती और Normal time पर

ऊंचाई (Height)- 160 – 180cm

समय(Time) – 125 – 130 दिन

उत्पादन (Production) – 12 – 14 क्विंटल प्रति एकड़।

तेल की मात्रा ( Oil ) – 40- 41%

Note – समय पर बिजाई करने पर काफी अच्छा उत्पादन निकाल सकती है।

BAYER 5210 

BAYER 5210

जमीन – भारी और मध्यम ( Medium ) जमीन के लिए।

बिजाई – अगेती या समय पर बिजाई।

समय ( Time ) – 125 – 130 दिन

ऊंचाई ( Height ) – 180 cm

उत्पादन ( Production ) – 12- 14 क्विंटल प्रति एकड़।

तेल की मात्रा ( Oil ) – 40 – 41 %

Note – अगेती या समय पर बिजाई करने पर यह वैरायटी भी काफी अच्छा उत्पादन निकाल सकती है।

Advanta 414

Advanta 414

भारी और मध्यम जमीन के लिए उपयोगी।

अगेती और समय पर बिजाई

समय ( Time ) –120 – 130 दिन

ऊंचाई ( Height ) – 150 cm

उत्पादन (Production )- 12-14 क्विंटल प्रति एकड़।

तेल की मात्रा ( Oil )-40 – 42%

Note – अगेती बिजाई के लिए उपयोगी वैरायटी है। इसकी late बिजाई ना करें।

Shri Ram 1666 

ShriRam 1666

जमीन – भारी / हल्की / मध्यम जमीन के लिए उपयोगी।

बिजाई – इसकी अगेती और पछेती बिजाई भी कर सकते हैं।

समय (Time )– 125 से 130 दिन

ऊंचाई ( Height ) – 170cm

उत्पादन ( Production) –10-12 क्विंटल प्रति एकड़।

तेल की मात्रा (Oil)- 40-41%

Note- यह भी हल्की भारी मिट्टी के लिए अच्छी वैरायटी है।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय , हिसार द्वारा विकसित की गई वैरायटियां

RH 30 , RH 725, RH 749

( RH 30 )

RH – 30

जमीन – हल्की / मध्यम जमीन के लिए उपयोगी है।

बिजाई – इसकी अगेती और पछेती बिजाई भी कर सकते हैं।

पकने का समय (Time)- 135-140 दिन

उत्पादन (production)- 8-9 क्विंटल प्रति एकड़।

तेल की मात्रा (Oil )- 40%

Note – पकने के समय फलियां नहीं झड़ती व मिश्रित खेती के लिए यह एक उत्तम किस्म है।

RH – 725 

RH 725

जमीन – हल्की / भारी / मध्यम सभी के लिए उपयोगी है।

बिजाई – इसको अगेती और पछेती भी लगा सकते हो। अगेती लगाने पर उत्पादन अधिक होगा पछेती लगाओगे तो उत्पादन कम होता जाएगा।

पकने का समय – 136 – 143 दिन

उत्पादन ( Production )- 10 – 12 क्विंटल प्रति एकड़।

तेल की मात्रा (Oil )- 40%

Note – यह रिसर्च वैरायटी है। खेत में तैयार बीज को अगले साल फिर से लगा सकते हैं।

RH 749 

RH – 749

जमीन – भारी जमीन के लिए उपयोगी है।

पकने का समय – 145 से 148 दिन

ऊंचाई( Height )- इसकी मध्यम ऊंचाई होती है।

उत्पादन ( Production)- 10 – 11.5 क्विंटल प्रति एकड़।

तेल की मात्रा(Oil) – 39-40%

Note – इसकी फलियां लंबी व मोटी होती है व दाने का आकार भी बड़ा होता है।

PT 303 की विशेषताएं?

जमीन – हल्की / मध्यम जमीन के लिए उपयोगी है।

पकने का समय – 90 से 100 दिन में पककर तैयार हो जाती है।

उत्पादन (Production) – 8-9 क्विंटल प्रति एकड़।

तेल की मात्रा – 40 % के आसपास।

Your Queries – 

  • sarso ki kheti
  • sarso ki kheti kaise kare
  • sarso ki kheti karne ka tarika
  • sarso ki bijai ka time
  • sarso ki bijai ka samay
  • sarso ki bijai kab kare
  • sarso ki top variety
  • sarso ki top variety 2023
  • sarso ki kheti kab kare
  • सरसों की बिजाई का सही समय
  • RH 725
  • RH 749
  • RH 1424
  • RH 1706
  • pioneer 45 s 46
  • pioneer 45s46
  • pioneer 45s47
  • sarso ka bij
  • sarson ki kheti
  • advanta 414
  • crystal 5222
  • crystal 5210
  • bayer 5222
  • bayer 5210
  • hau mustard variety
  • rh 1424 sarso
  • rh 725 sarso

3 thoughts on “सरसों की टॉप वैरायटियां, सर्वाधिक पैदावार देने वाली किस्में । Sarso Ki Top Variety 2023”

Leave a Comment