मार्च में उगाई जाने वाली 10 प्रकार की सब्जियां | March me konsi sabji lagaye

इस लेख में हम बात करेंगे मार्च के महीने में उगाई जाने वाली 10 प्रकार की सब्जियों के बारे में। सब्जियों की खेती से परंपरागत खेती के मुकाबले ज्यादा कमाई होती है। मार्च महीने में आप निम्नलिखित 10 प्रकार की सब्जियां लगाकर अच्छा उत्पादन ले सकते हैं।

March me konsi sabji lagaye
March me konsi sabji lagaye

भिंडी

भिंडी की बिजाई मार्च के पहले हफ्ते में करें अप्रैल-मई में भिंडी की फसल फल देना शुरु कर देगी। कम समय में बीज को अंकुरित करने के लिए 24 घंटे बीज को पानी में भिगोकर रखें उसके बाद 2 घंटे पंखे की हवा में सुखाकर बिजाई करें।

Bhindi
Bhindi

हरी मिर्च

मार्च के महीने में लगाई गई हरी मिर्च में बीमारियां कम आती हैं और रेट भी अच्छा मिलता है।

Hari Mirch
Hari Mirch

करेला

कम खर्च में अच्छी इनकम के लिए करेला की खेती करें। इसमें बीमारियां कम आती हैं। करेला में फंगस की समस्या कई बार देखने को जरूर मिलती है।

Karela
Karela

ग्वार फली

मार्च के पहले हफ्ते में सब्जी वाला ग्वार लगा सकते हैं इसके भाव भी अच्छे रहते हैं और उत्पादन भी अच्छा बैठता है।

Guar Fali
Guar Fali

लौकी / गिया / तोरई / गिलकी

इन बेल वर्गीय सब्जियों को मार्च के प्रथम सप्ताह में लगाना सही रहेगा। इसमें खर्च बहुत ही कम आता है और बीमारियां भी कम आती है।

Lauki / Ghiya
Lauki / Ghiya

खीरा

खीरे की बिजाई भी मार्च के प्रथम सप्ताह में करना काफी अच्छा रहता है। 40 से 50 दिन में खीरे की बेल फल देना शुरु कर देती है।

kheera
kheera

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च की भी मार्च में बिजाई कर सकते हैं।

Shimla mirch
Shimla mirch

टमाटर

मार्च में लगाए गए टमाटर के भाव अच्छे मिलने की संभावना ज्यादा रहती हैं। ₹100000 प्रति एकड़ तक का मुनाफा टमाटर की फसल आसानी से निकाल सकती है अगर भाव थोड़े अच्छे मिल जाए तो।

Tamatar
Tamatar

तरबूज और खरबूजा

उत्पादन के मामले में तरबूज सभी सब्जियों को पीछे छोड़ देता है। मार्च में तरबूज और खरबूजा लगाकर अच्छी इनकम कर सकते हैं।

Tarbuz
Tarbuz

कद्दू

कद्दू की मांग पूरे साल बनी रहती है और इसके भाव भी लगभग स्थिर रहते हैं। 60 दिन के आसपास कद्दू की बेल पर फल आने लगते हैं।

परंपरागत खेती जैसे कपास गेहूं बाजरा मक्का आदि को छोड़कर थोड़ी जगह में ही सही लेकिन आपको सब्जियों की खेती जरूर करनी चाहिए। सब्जियों की खेती से कम समय में इनकम होने लगती है। दो फसलों के बीच में आप 2 से 3 महीने के लिए जब आप की जमीन खाली रहती है उस समय सब्जी की फसल ले सकते हैं।

Full Video – Bhindi ki Kheti Kaise Kaise Kare 

Leave a Comment