इस लेख में हम बात करेंगे मार्च के महीने में उगाई जाने वाली 10 प्रकार की सब्जियों के बारे में। सब्जियों की खेती से परंपरागत खेती के मुकाबले ज्यादा कमाई होती है। मार्च महीने में आप निम्नलिखित 10 प्रकार की सब्जियां लगाकर अच्छा उत्पादन ले सकते हैं।

भिंडी
भिंडी की बिजाई मार्च के पहले हफ्ते में करें अप्रैल-मई में भिंडी की फसल फल देना शुरु कर देगी। कम समय में बीज को अंकुरित करने के लिए 24 घंटे बीज को पानी में भिगोकर रखें उसके बाद 2 घंटे पंखे की हवा में सुखाकर बिजाई करें।



हरी मिर्च
मार्च के महीने में लगाई गई हरी मिर्च में बीमारियां कम आती हैं और रेट भी अच्छा मिलता है।



करेला
कम खर्च में अच्छी इनकम के लिए करेला की खेती करें। इसमें बीमारियां कम आती हैं। करेला में फंगस की समस्या कई बार देखने को जरूर मिलती है।



ग्वार फली
मार्च के पहले हफ्ते में सब्जी वाला ग्वार लगा सकते हैं इसके भाव भी अच्छे रहते हैं और उत्पादन भी अच्छा बैठता है।



लौकी / गिया / तोरई / गिलकी
इन बेल वर्गीय सब्जियों को मार्च के प्रथम सप्ताह में लगाना सही रहेगा। इसमें खर्च बहुत ही कम आता है और बीमारियां भी कम आती है।



खीरा
खीरे की बिजाई भी मार्च के प्रथम सप्ताह में करना काफी अच्छा रहता है। 40 से 50 दिन में खीरे की बेल फल देना शुरु कर देती है।



शिमला मिर्च
शिमला मिर्च की भी मार्च में बिजाई कर सकते हैं।



टमाटर
मार्च में लगाए गए टमाटर के भाव अच्छे मिलने की संभावना ज्यादा रहती हैं। ₹100000 प्रति एकड़ तक का मुनाफा टमाटर की फसल आसानी से निकाल सकती है अगर भाव थोड़े अच्छे मिल जाए तो।



तरबूज और खरबूजा
उत्पादन के मामले में तरबूज सभी सब्जियों को पीछे छोड़ देता है। मार्च में तरबूज और खरबूजा लगाकर अच्छी इनकम कर सकते हैं।



कद्दू
कद्दू की मांग पूरे साल बनी रहती है और इसके भाव भी लगभग स्थिर रहते हैं। 60 दिन के आसपास कद्दू की बेल पर फल आने लगते हैं।
परंपरागत खेती जैसे कपास गेहूं बाजरा मक्का आदि को छोड़कर थोड़ी जगह में ही सही लेकिन आपको सब्जियों की खेती जरूर करनी चाहिए। सब्जियों की खेती से कम समय में इनकम होने लगती है। दो फसलों के बीच में आप 2 से 3 महीने के लिए जब आप की जमीन खाली रहती है उस समय सब्जी की फसल ले सकते हैं।
Full Video – Bhindi ki Kheti Kaise Kaise Kare