उत्तर भारत मे बरसात का दौर पिछले एक हफ्ते से रुक रुककर जारी है। बीते 7 दिनों में संपूर्ण उत्तर भारत मे कही हल्की तो कही भारी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे गेंहु/सरसो/चना की फसलों में बड़ा नुकसान हुआ है।
आज से नए WD का असर मैदानी इलाकों में पड़ना शुरू हो जाएगा। बारिश की शुरुआत राजस्थान व गुजरात से होती हुई उत्तर व मध्य भारत के अंदरूनी इलाको तक पहुँचेगी।
ताज़ा WD का प्रभाव आज शाम से लेकर 25 मार्च के बीच देखा जाएगा। जिसमे पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, उत्तरप्रदेश में अधिकतर जगह हल्की से मध्यम बरसात व कुछ जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी जरूर होगी।
वही गुजरात में भी आज कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। हालांकि परसो से प्रभाव कम होगा, कही-2 हल्की बारिश की उम्मीद बनी रहेगी।
मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड, पूर्वांचल व बिहार इस सिस्टम के प्रभाव से हल्के बाहर रहेंगे। मगर 23 से 25 तारीख के बीच बादलवाही के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी।
उत्तर भारत पर से WD के गुजर जाने के बाद भी यानी 26 व 27 मार्च को पश्चिमी हरियाणा व उत्तर राजस्थान में कही-2 हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। बाकी पंजाब, दक्षिण राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित मध्यप्रदेश, गुजरात मे मौसम साफ रहेगा।
आज का मौसम पूर्वानुमान ( aaj ka mausam kaisa rahega ) :
लद्दाख, जम्मू कश्मीर
ताज़ा प०वी० के कारण आज लद्दाख, जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश व बर्फबारी होगी। देर रात बाद से बारिश/बर्फबारी में इज़ाफ़ा होगा।
हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भी आज हल्की बादलवाही व कहीं-कहीं गरज़ के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।
दोनों राज्यो के तलहटी इलाको में मॉसम लगभग साफ व आंषिक बादलवाही वाला रहेगा, बरसात की ज्यादा संभावना नहीं है।
पंजाब व चंडीगढ़
पंजाब व चंडीगढ़ में आज दिनभर मॉसम लगभग साफ, ठंडा व आंषिक बादलवाही वाला रहेगा। शाम बाद से बादलो का प्रभाव पड़ना शुरू होगा। जिससे पाकिस्तान बार्डर वाले इलाको में बूंदाबांदी/हल्की बारिश शुरू हो सकती है।
पंजाब में गरज़ वाली बरसात की गतिविधियां देर रात बाद या कल अलसुबह से चालू हो जाएगी।
हरियाणा व दिल्ली
हरियाणा व दिल्ली में भी आज दिन में मॉसम लगभग साफ, ठंडा और आंषिक बादलो वाला रहेगा। दोपहर बाद से पश्चिमी हरियाणा में बरसाती बादल बन सकते हैं, जिससे कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।
आज देर शाम बाद या अलसुबह से हरियाणा में बरसात की गतिविधियां बढ़ती जाएगी, जो हरियाणा के पश्चिमी इलाको से शुरू होती हुई दिल्ली सहित पुर्वी भागो तक पहुँचेगी।
उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश में भी आज मौसम लगभग साफ व ठंडा ही रहेगा। राज्य में आज बरसात की संभावना नहीं है। हालांकि मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद व झाँसी जिले में छिटपुट जगह मौसमी बदलाव हो सकती है, जिससे बूंदाबांदी-हल्की फुल्की बरसात की गुंजाइश कल इन जिलो में रहेगी
आज देर रात या कल अलसुबह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मॉसम बदलना शुरू होगा।
राजस्थान
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, सीकर, नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर में आज दोपहर बाद कही-2 गरज़ के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
शाम बाद से तगड़े WD का प्रभाव होना शुरू होगा, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज हवाओँ के बाद हल्की से मध्यम बरसात के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियां राजस्थान में पाकिस्तान की तरफ से प्रवेश करेंगी।
पुर्वी राजस्थान में आज बरसात की उम्मीद नहीं है। पुर्वी इलाको में मॉसम लगभग साफ, आरामदायक और आंषिक बादलो वाला रहेगा।
गुजरात
गुजरात मे आज WD का पूरा प्रभाव देखने को मिलेगा। कच्छ व सौराष्ट्र के सभी जिलो में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी संभव है।
उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात व मध्य गुजरात मे आज दिन में मॉसम लगभग आंषिक बादलो वाला रहेगा। दोपहर बाद कही-2 गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी।
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में आज बरसात की कोई खास संभावना नहीं है। पूरे राज्य में मॉसम लगभग साफ, आरामदायक रहेगा। दोपहर बाद नर्मदापुरम व जबलपुर संभाग में कही-2 बूंदाबांदी या हल्की बारिश की उम्मीद है। बाकी सभी जगह मॉसम साफ ही रहेगा।
बहुत बहुत धन्यवाद