गेहूं में पहली सिंचाई आमतौर पर 21 दिन पर ही क्यों दी जाती ? ( Gehu me Pahla Pani )
गेहूं के पौधे में बिजाई के 21 दिन के आसपास ( Crown Roots ) नई जड़ें विकसित होती हैं । नई कल्ले , नई शाखाएं (Branches) निकलेगी, फुटाव ( Tellering) ज्यादा होगा।
गेहूं में पहला पानी कब दें ( Gehu me Pahla Pani Kab De )
गेहूं में पहली सिंचाई ( Gehu Me Pahla Pani ) का सही समय फसल की Condition, मिट्टी और मौसम के अनुसार 18, 21, 25, 30 दिन पर कभी भी दे सकते हैं।
अगर फसल बढ़वार (Growth) पर है, हरी-भरी है तो 21 दिन की बजाय 25, 30 दिन पर भी आप सिंचाई कर सकते हैं।
यदि गेहूं में पीलापन है, फसल कमजोर है, जड़े कमजोर हैं तो 21 दिन की बजाय 18, 20 दिन पर भी सिंचाई दे सकते हैं।
Note:- फसल में पहला पानी ( पहली सिंचाई) फसल की condition, खेत की मिट्टी और मौसम को ध्यान में रखकर करनी चाहिए।
पहले पानी के साथ कौन- सी खाद और कितनी मात्रा में डालें? ( Gehu Me Konsa Khad Dale )
यदि बिजाई के समय Urea , DAP , Potash , zinc इनमें से कोई खाद आपने नहीं डाली थी तो अब पहले पानी के साथ डालनी चाहिए। पिछले 1-2 साल से बिजाई के समय DAP खाद की काफी कमी हो जाती है बहुत से किसानों को नहीं मिल पाती।
Explain :- पहले पानी के साथ यूरिया, DAP को मिलाकर डाल सकते हैं । 1 एकड़ में 30 Kg Urea के साथ 25 kg DAP + अगर आपकी मिट्टी में Potash की भी कमी है तो 10 – 15 kg Potash भी इसमें मिला सकते हैं।
Explain:- अगर बिजाई के समय जिंक (Zinc) नहीं डाली तो अब पहली सिंचाई के साथ Zinc का उपयोग कर सकते हैं। 40 kg Urea के साथ 7kg (33% वाली zinc डाल सकते हैं। अगर आपके पास 21 % वाली Zinc है तो 10 kg डाल सकते हैं।
Note:- अगर गेहूं से पिछली फसल में जिंक (zinc) डाली थी तो अब डालने की जरूरत नहीं है।
Note :- DAP के साथ जिंक (Zinc) को मिलाकर ना डालें इनमें विपरीत reaction होता है।
यूरिया के साथ DAP या zinc इनमें से कोई भी एक मिलाकर डाल सकते हैं।
अगर जमीन कमजोर है और खुराक की कमी से फसल कमजोर / पीलापन है तो यूरिया के साथ माइकोराजा या सागरिका जैसी खाद मिलाकर जरूर डालें। इसका अच्छा Result आएगा।
अगर गेहूं में दीमक की समस्या है तो यूरिया के साथ Confidor कीटनाशक मिलाकर डालें।
( Confidor ) Imidacloprid
Your Queries :
gehu ki kheti
gehu ki kheti kaise kare
gehu me pahla pani kab de
gehu me urea kab dale
gehu me kharpatwar nashak dawa
gehu me kharpatwar nashak dawa kab dale
gehu me zinc kab dale
gehu me kalle kaise badhaye
gehu me potash ke fayde
gehu me pahla pani kab dena chahiye
gehu me pahli sichai
gehu me khad
gehu ki kheti
gehu me pilapan kaise hataye
gehu me pilapan kaise thik kare
gehu me konsa khad dale
gehu me urea kab de
Good Advice.
आपने बहुत अच्छी जानकारी दी धन्यवाद,👍👍
thank you