ग्वार की टॉप 5 वैरायटी | किसानों की पहली पसंद | Guar ki Top 5 Variety | Guar Seeds
ग्वार की खेती ( guar ki kheti ) आमतौर पर वर्षा आधारित मिट्टी में ज्यादातर की जाती है। इसके साथ ही नहरी पानी वाली जमीनों में भी ग्वार की अच्छी पैदावार होती है। ग्वार की किस्मों का चुनाव मिट्टी और पानी के हिसाब से करना चाहिए। किसी भी फसल की अच्छी किस्म की अच्छी पैदावार निकाल सकती है। इस लेख में ग्वार की 5 सबसे अच्छी वैरायटियों ( guar ki top 5 Variety ) के बारे में जानकारी दी गई है। इन किस्मों में वर्षा आधारित क्षेत्र के लिए और सिंचित क्षेत्र के लिए अलग-अलग वैरायटियां शामिल की गई है।
वैरायटी का चुनाव करते समय अपने खेत की मिट्टी और पानी का ध्यान जरूर रखें। क्योंकि मिट्टी पानी और जलवायु को ध्यान में रखकर ही वैरायटी को विकसित किया जाता है।
ग्वार की टॉप 5 वैरायटी ( Guar ki Top 5 Variety )
1. HG 2-20
ग्वार की यह वैरायटी हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार ( HAU Hisar ) के द्वारा विकसित की गई है। हरियाणा, राजस्थान क्षेत्र में यह वैरायटी काफी लोकप्रिय है।
यह वैरायटी वर्षा आधारित क्षेत्र ( हल्की, बालू मिट्टी ) के लिए बेहद उपयोगी है। इसके अलावा सिंचित क्षेत्र जहां पर मध्यम से भारी मिट्टी है वहां पर भी यह वैरायटी काफी अच्छी पैदावार देती है।
पौधे में ज्यादा शाखाएं निकलती है जिससे यह ज्यादा फैलाव लेती है। यह वैरायटी कम समय में तैयार हो जाती है।
3 किलोग्राम से 5 किलोग्राम बीज ( Guar Seeds ) की मात्रा 1 एकड़ में डालने चाहिए। इसके 1 किलोग्राम बीज की कीमत ₹90 से लेकर ₹100 तक होती है।
2. HG 365
ग्वार की है वैरायटी भी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के द्वारा विकसित की गई है। यह वैरायटी हल्की मिट्टी और वर्षा आधारित क्षेत्र में बेहद कामयाब रहती है।
यह वैरायटी भी जल्दी तैयार होती है और इसमें भी अच्छी शाखाएं निकलती है।
1 एकड़ में बीज की मात्रा 5 किलोग्राम तक पर्याप्त होती है। इसके बीज का भाव भी ₹90 से लेकर ₹100 प्रति किलोग्राम तक रहता है।
3. Shaktivardhak X-6
यह वैरायटी सिंचित क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी वैरायटी है जहां पर मध्यम से भारी मिट्टी है ऐसे क्षेत्रों में ग्वार की X-6 वैरायटी बहुत ही अच्छी पैदावार देती है।
पौधे में ज्यादा शाखाएं निकलती हैं और पौधा अच्छा फैलाव देता है। फूल और फलियों की संख्या भी काफी अच्छी रहती है।
बीज की मात्रा 2 किलोग्राम से लेकर 3 किलोग्राम तक 1 एकड़ में डालें। इसके बीज का रेट ₹220 प्रति किलोग्राम के आसपास रहता है।
4. STAR 610
ग्वार की यह वैरायटी सिंचित क्षेत्र यानी कि नहरी पानी वाली जमीनों के लिए कामयाब रहती है। मध्यम से भारी मिट्टी में अच्छी पैदावार निकालती है।
2 किलोग्राम बीज 1 एकड़ में पर्याप्त रहता है क्योंकि इसका फैलाव काफी अच्छा है इसलिए इसको फैलने के लिए ज्यादा जगह चाहिए। अच्छी मिट्टी में बीज की मात्रा ज्यादा ना डालें।
बिरानी / वर्षा आधारित क्षेत्र में यह वैरायटी ज्यादा कामयाब नहीं है। अच्छी मिट्टी और सिंचित क्षेत्र में यह अच्छी पैदावार निकालती है।
5. Ganesh 672
ग्वार की यह वैरायटी भी वर्षा आधारित क्षेत्र ( non irrigated ) और सिंचित ( irrigated ) क्षेत्र दोनों परिस्थितियों में अच्छी पैदावार देती है। हल्की बालू मिट्टी ( low soil ) और मध्यम से भारी मिट्टी ( medium to heavy soil ) दोनों प्रकार की जमीनों में इसको लगाया जा सकता है।
बीज ( seed ) की मात्रा की बात करें तो मध्यम से भारी मिट्टी जहां पर सिंचाई होती है 3 किलोग्राम प्रति एकड़ तक बीज की मात्रा डालें इसके अलावा वर्षा आधारित क्षेत्र में 3 किलोग्राम से लेकर 5 किलोग्राम तक बीज की मात्रा आप डाल सकते हैं।
यह वैरायटी पिछले साल काफी किसान भाइयों ने लगा रखी थी और काफी अच्छा उत्पादन निकाला था। हरियाणा और राजस्थान में यह वैरायटी काफी लोकप्रिय है और अच्छी पैदावार निकालती है।
ग्वार की इन किस्मों के अलावा आपके क्षेत्र में कौन सी वैरायटी अच्छा उत्पादन निकालती है जरूर बताएं इससे क्षेत्र के हिसाब से वैरायटी का चुनाव करने में किसानों को काफी मदद मिलती है।