गेहूं की फसल में पहला पानी (पहली सिंचाई) करते समय खरपतवार के ऊपर नियंत्रण ( weed control ) करना बहुत जरूरी होता है ।अगर फसल में खरपतवार ज्यादा हो जाता है तो फसल की बढ़वार (Growth) रुक जाती है ।जिससे फसल के उत्पादन में कमी आ जाती है।
गेहूं की फसल में दो प्रकार का खरपतवार होता है ।
1. चौड़ी पत्ती का खरपतवार (घास) होता है।
2. संकरी पत्ती का खरपतवार।
गेहूं में स्प्रे करने का सही समय क्या है?
बिजाई के 30 – 35 दिन बाद ।
खरपतवार 2 – 4 पत्तों का होने पर स्प्रे कर सकते हैं।
सिंचाई करने के 1 – 2 दिन बाद ।
दवाई की मात्रा (Dose) कम ज्यादा ना करें ।
कम मात्रा से घास नहीं जलेगा। ज्यादा मात्रा से गेहूं में पीलापन आ जाता है और फसल की बढ़वार (Growth) रुक जाती है।
Note:- खरपतवार नाशक दवाई के साथ सटीकर / चिपको जरूर मिलाएं। (Silicon based chipko,spreader) इससे Result बढ़िया मिलता है और दवाई का असर जल्दी होता है।
गेहूं के लिए टॉप 8 खरपतवार नाशक दवाइयां?
चौड़ी पत्ती का खरपतवार:- बथुआ, जंगली पालक ,कृष्णनील, पीत्तपापड़ा ,कांग्रेस घास, गाजर घास ,जंगली बथुआ, पत्थरचट्टा, सरसों।
चौड़ी पत्ती के खरपतवार के लिए कौन – सी दवाइयों का प्रयोग करना चाहिए? ( गेहूं में खरपतवार नाशक दवा का नाम )
1. 2 , 4 D Amine Salt 58% SL
Note:- 2 ,4D Ethyle Ester 38% EC के प्रयोग से बचना चाहिए । ये बहुत हानिकारक होती है। इनके प्रयोग से अगली फसल के seed germination में समस्या आएगी। फसल की उपजाऊ शक्ति को कम करती है।
मात्रा (Dose):- 400ml प्रति एकड़। पानी: -150-200 लीटर
2. Metsulfuron Methyl 20%WP
DuPont – Algrip IFFCO – MAKOTO
Dose:- 8g प्रति एकड़। पानी :- 150-200लीटर
3. संकरी पत्ती का खरपतवार:- गुल्ली डंडा ,जंगली जई ( काली जई ) मोथा , प्याजा आदि।
Clodinafop Propargyl 15%wp
Syngenta – TOPIK Swal – TOPPLE
Dose :- 160g प्रति एकड़ । पानी:- 120- 150 लीटर
4. Sulfosulfuron 75%Wg
SumiTomo – Leader Gdarda – Safal 75
Dose :- 13g प्रति एकड़ । पानी :- 150 - 180 लीटर
5. चौड़ी + संकरी पत्ती के लिए :-
2 , 4 D Amine 58% SL – 250ml + Clodinafop Propargyl 15%wp – 100g प्रति एकड़ ।
पानी :- 150 – 200 लीटर
6. चौड़ी + संकरी पत्ती के लिए :-
Clodinafop Propargyl 15% + Metsulfuron Methyl 1% (Mix combination)
Swal – Sandesh UPL – Vesta
Dose :- 160g प्रति एकड़ । पानी – 150- 200लीटर।
7. चौड़ी + संकरी पत्ती के लिए:-
Sulfosulfuron 75% + Metsulfuron 5%WG (Mix combination)
UPL – Total Sawal – Sata Sat
Dose :- 16g प्रति एकड़ । पानी – 150 – 200 लीटर
8. चौड़ी + शंकरी पत्ती के लिए :-
Clodinafop Propargyl 12% + Metribuzin 42%wg (Mix combination)
UPL – Shagun 21 – 11
Dose :- 200g प्रति एकड़ । पानी – 120- 150 लीटर
Crystal – ACM – 9
Clodinafop – 9% + Metribuzin – 20 % WP
Dose :- 240g प्रति एकड़ । पानी – 120 – 150लीटर
Note :- जिस खेत में Sulfosulfuron का छिड़काव करें। उसमें अगली फसल ज्वार, बाजरा ,लोबिया, मक्का और ग्रीष्मकालीन मूंग ना उगाए।
Your Querise :
gehu me kharpatwar nashak
gehu me kharpatwar nashak dawa
gehu me kharpatwar nashak dawa kab dale
wheat herbicide
best herbicide for wheat
weed control in wheat
gehu me kharpatwar ki dawa
gehu me kharpatwar niyantran
wheat me kharpatwar nashak dawa
gehu me mandusi
gehu me gulli danda
gehu me ghas ki dawa
गेहूं में खरपतवार नाशक
गेहूं में खरपतवार नाशक दवा
गेहूं में खरपतवार नाशक दवा कब डालें, गेहूं में खरपतवार नाशक दवा का नाम
Good information ji