सरसों की Top वैरायटी – पायनियर 45s46 के बारे में पूरी जानकारी | ( Sarso ki Top Variety Pioneer 45s46 )

Sarso Top Variety Pioneer 45s46

पायनियर 45s46 की मुख्य विशेषताएं ?

मध्यम अवधि की होने के कारण यह 125 – 130 में पककर तैयार हो जाती है। पौधे की ऊंचाई 160cm – 180 cm होती है

पैदावार की बात करें तो यह 12 से 14 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से उत्पादन देने में सक्षम है।

तेल की मात्रा:- 42 % ( इसके अंदर तेल की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है । )

Note :- तेल की मात्रा को बढ़ाने के लिए सरसों में सल्फर का उपयोग अवश्य करना चाहिए।

Pioneer 45s46 की कुछ अन्य विशेषताएं

  1. इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी अच्छी है।
  2. यह वैरायटी सबसे ज्यादा उत्पादन देने में सक्षम है ।
  3. इसमें तना गलन की समस्या भी काफी कम होती है।
  4. पौधे का फुटाव शुरुआत से ही काफी अच्छा होता है।
  5. इसमें तेल की मात्रा अधिक होती है।

Pioneer 45s46 की बुवाई का सही समय और तरीका ?

1 October से 25 October तक इसकी बुवाई का सही समय है । 1 एकड़ के लिए 1Kg बीज की मात्रा पर्याप्त है। पंक्ति से पंक्ति की चौड़ाई 30 से 40 cm रखें । बीज की गहराई 2 – 3 cm या खेत में नमी के अनुसार बीज की गहराई रखें।

Note : इस वैरायटी की कटाई समय पर करनी चाहिए नहीं तो बाद में सूखने पर इसके दानें झड़ने लगते हैं |

https://youtu.be/wziIvWa65_s
Pioneer 45s46 की ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें

 

Leave a Comment